गिरडीह, अक्टूबर 30 -- बगोदर, प्रतिनिधि। महाराष्ट्र के पूना से प्रवासी मजदूर रघुनाथ सिंह उर्फ सोमर सिंह का शव चौथे दिन बुधवार को हेठली बोदरा गांव पहुंचा। शव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया। पीड़ित परिजनों के चित्कार से लोगों की आंखें नम हो गई। इस बीच बगैर मुआवजा राशि के शव भेजे जाने पर ग्रामीणों में नाराजगी देखी गई। ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए शव लेकर आई एंबुलेंस को रोके रखा एवं शव लेने से इंकार कर दिया। ग्रामीणों ने दो टूक में कहा कि बगैर मुआवजा के न तो एंबुलेंस को छोड़ेंगे और न हीं शव लेंगे। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। बता दें कि चार दिन पूर्व रविवार को सड़क दुघर्टना में हेठली बोदरा के प्रवासी मजदूर रघुनाथ सिंह उर्फ सोमर सिंह की मौत हो गई थी। इधर मामले की सूचना जिप सदस्य सह भाकपा माले नेता शेख तैयब को दी गई। वे मौके पर पहुं...