फरीदाबाद, जून 21 -- पलवल। ओलावृष्टि से बर्बाद फसल का मुआवजा न मिलने और आवारा पशुओं की समस्या को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा पलवल का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को उपायुक्त से मिला। किसानों ने शीघ्र समाधान की मांग की। संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं मास्टर महेंद्र सिंह चौहान, धर्मचंद घुधेरा, रूप राम तेवतिया, तारा चंद, राजकुमार ओलिहान और संत राम शर्मा ने बताया कि बामनीखेड़ा निवासी संत राम शर्मा की 6 एकड़ फसल फरवरी 2024 में ओलावृष्टि से पूरी तरह नष्ट हो गई थी। पटवारी और गिरदावर ने 74 फीसदी नुकसान दिखाया, लेकिन एसडीएम ने इसे शून्य कर दिया। इसके चलते आज तक मुआवजा नहीं मिला, जबकि आसपास के किसानों को भुगतान हो चुका है। नेताओं ने यह भी कहा कि फरवरी 2025 की ओलावृष्टि में अधिकतर गांव प्रभावित हुए थे। उपायुक्त ने विशेष गिरदावरी का आश्वासन दिया था, लेकिन अधि...