भभुआ, नवम्बर 26 -- कहा, आग्रह करने के बाद भी अधिकारी नहीं माने और फसल को रौंद दिया गया कागज जमा करने वाले किसानों को भी मुआवजा नहीं दिया गया, बाढ़ से क्षति हुई (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। किसान संघर्ष मोर्चा ने मंगलवार को भूमि अधिग्रहण और बाढ़ से फसल की हुई क्षति के मुआवजा की मांग को लेकर शहर के लिच्छवी भवन के पास धरना देकर सभा की। सभा को संबोधित करते हुए मोर्चा के महासचिव पशुपति नाथ सिंह ने कहा कि अगर 15 दिनों में उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती है, तो वह लिच्छवी भवन के पास बेमियादी धरना पर बैठने के लिए मजबूर होंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस निर्माण के लिए उनके खेत का अधिग्रहण कर लिया गया। जमीन का कागज जमा करनेवाले काफी किसानों को भी मुआवजा नहीं दिया गया। कुछ किसान मुआवजा ले सके हैं। जमीन अ...