पीलीभीत, सितम्बर 8 -- पूरनपुर। किसानों की जमीनों निगल रही शारदा नदी के मुहाने पर ध्रुव कॉलोनी आ गई है। चिंतित ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन कर जमीन का मुआवजा व कहीं अन्यंत्र बसाने की मांग की। कई दिनों से ध्रुव कॉलोनी में शारदा नदी कटान कर रही है। गांव से यह महज दस मीटर रह गई है। कई लोगों के घर नदी ने काट भी दिए हैं। ऐसे में चिंता होने लगी है। ग्रामीणों के मुताबिक राजस्व विभााग के लेखपालों की ड्यूटी लगाई गई है। पर वे ध्यान नहीं दे रहे। रविवार को ग्रामीणों ने गांव में एकत्र होकर सामूहिक रूप से विरोध जताया। ग्रामीणों का कहना था कि गांव अब नदी के निशाने पर आ गया है। कई एकड कृषि भूमि नदी में समा गई है। गांव को नदी से बचाया जाए ताकि वह लोग सुरक्षित रह सके। ग्रामीणों ने बताया कि भोजन पानी की भी समस्या है। ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से नदी द्वारा काटी...