बोकारो, जुलाई 1 -- बोकारो, प्रतिनिधि। डॉक्टर्स डे पर मंगलवार को इंडियन डेंटल एसोसिएशन, बोकारो शाखा की ओर से छह सरकारी स्कूलों में दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 2500 छात्र-छात्रों सहित शिक्षकों व कर्मियों की दांत जांच की गयी। विद्यार्थियों के दांतों में मुख्यत: पायरिया, दांतों में सड़न, मुंह से बदबू आना, टेढ़े मेढ़े दांत की समस्या पायी गयी। जिन्हें अविलंब इलाज कराने की सलाह दी गई। डॉक्टरों ने कहा मुंह व दांतों से संबंधित बीमारियों से पेट व दिल पर असर पड़ता है, इसलिए दातों की की देखभाल व रखरखाव बहुत जरूरी है। शिविर में बच्चों को ब्रशिंग का तरीका बताया गया। स्वस्थ दांत के लिए दिन में दो बार ब्रश करना जरूरी है। एसोसिएशन राजकीय माध्यमिक विद्यालय, हरिला, राजकीयकृत मध्य विद्यालय बीपीएम चास, उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुआर, उत्क्रम...