मुजफ्फरपुर, अगस्त 25 -- कांटी, हिन्दुस्तान संवाददाता। मैसाहा निवासी नीरज कुमार पासवान के मुंह में रविवार की रात बंदूक घुसाकर मारपीट की गई। नीरज ने पानापुर करियात थाना में आवेदन दिया है। इसमें मणि फुलकाहां के मुखिया ज्ञान कौशिक व उनके चचेरे भाइयों को आरोपित किया है। घटना के विरोध में लोगों ने पानापुर थाना पर प्रदर्शन किया। नीरज ने पुलिस को बताया कि गोविंद फुलकाहां निवासी विश्वनाथ प्रताप सिंह के यहां दूध देने जा रहा था। उसी दौरान मुखिया समेत उसके चचेरे भाई गुंजन कुमार, राहुल कुमार, नीरज कुमार आदि ने मुंह में बंदूक डालकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। घटना का कारण मुखिया के भ्रष्टाचार का विरोध करना बताया गया है। इधर, मुखिया ने सोमवार को डीएसपी पश्चिमी सुचित्रा कुमारी को आवेदन दिया है। उन्होंने मामले को साजिश बताते हुए नीरज कुमार पासवान समेत 2...