प्रयागराज, मई 30 -- सरकार ने कार्यों को त्वरित गति से करने के लिए ऑनलाइन मीटिंग का अवसर क्या दिया तो कर्मचारियों ने इसका भी फायदा उठाना शुरू कर दिया। कोई घर से ही साहब से मीटिंग में बात कर रहा है तो कोई पान दबाकर फाइलों को उलट रहा है। शुक्रवार को ऐसी ही एक मीटिंग में अफसरों ने जब कर्मचारियों का हाल देखा तो जमकर फटकार लगाई। दरअसल विकास भवन के पहले तल पर पीडी डीआरडीए भूपेंद्र कुमार सिंह अपने कार्यालय में कर्मचारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात कर रहे थे। वीसी शनिवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के प्रयागराज दौरे को लेकर थी। कार्यक्रम में आवास योजना के पांच पात्रों को बुलाना था, साथ ही किसकी ड्यूटी कहां पर लगेगी इसकी चर्चा होनी थी। वीसी के दौरान लगभग एक दर्जन सहायक ऑनलाइन जुड़े थे। लगभग एक घंटे की वीसी में पांच कैमरे पूरी तरह स...