नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में शर्मनाक हार झेलने के बाद कांग्रेस ने गुरुवार को नई दिल्ली में समीक्षा बैठक आयोजित की। इसमें कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले दो प्रत्याशी आपस में भिड़ गए। बात गाली-गलौज तक पहुंच गई और एक उम्मीदवार ने दूसरे को मुंह में गोली मारने तक की बात कह दी। यह वाकया कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बैठक में पहुंचने से पहले हुआ। बिहार चुनाव में हार पर समीक्षा करने के लिए कांग्रेस ने नई दिल्ली स्थित इंदिरा भवन में पार्टी के सभी 61 उम्मीदवारों और राज्य के वरिष्ठ नेताओं को तलब किया था। बैठक में हुए हंगामे के बाद पटना से दिल्ली तक सियासी पारा गर्मा गया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के टिकट पर वैशाली सीट से चुनाव लड़े इंजीनियर संजीव और पूर्णिया से प्रत्...