महाराजगंज, नवम्बर 20 -- फरेंदा। क्षेत्र के ग्राम सभा रामनगर टोला बुद्धहिया में बीते सोमवार को दो किलो छड़ चोरी के आरोप में दो मजदूरों को मुंह में कालिख पोत गांव में घुमाए जाने के मामले के वायरल वीडियो पर फरेंदा पुलिस गिरफ्तार तीन आरोपितों का बुधवार को न्यायालय चालान कर दी। पीड़ित मजदूरों ने फरेंदा पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया था। फरेंदा पुलिस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। फरेंदा प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र कुमार राय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा मार-पीट, गाली गलौज, सार्वजनिक स्थान पर अपमानित करने व एससीएसटी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी गोलू, विक्रम व दुर्गा सहानी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय चालान कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...