गोरखपुर, मई 17 -- घघसरा,हिन्दुस्तान संवाद। सहजनवा थाना क्षेत्र भगौरा स्थित एक दुकान पर गुरूवार देर रात मुंह बाधकर पहुचें आधा दर्जन मनबढ़ो ने दुकानदार को लाठी डंडे धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया।पीङीत के तहरीर पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है। सहजनवा नगर पंचायत के वार्ड नंबर दस लुचुई निवासी सुजीत सिंह ने पुलिस को बताया भगौरा स्थित एक दुकान खोला है।देर रात दुकान बंद कर घर जाने वाला ही था,कि दुकान पर पांच छः मनबढ मुंह बाधकर पहुंचे।लाठी डंडे व धारदार हथियार से हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया।जाते जाते मनबढ़ो ने जान से मारने की धमकी भी दिया।पुलिस अज्ञातों के खिलाफ केस दर्ज कर मनबढो की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...