बेगूसरया, मई 22 -- बिहार के बेगूसराय जिले में 55 साल के बुजुर्ग पर एक लड़की द्वारा दुष्कर्म का आरोप लगाया गया है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है। घटना परिहारा थाना इलाके के एक गांव की बताई जा रही है। प्राथमिकी में पीड़िता की तरफ से कहा गया है कि शादी समारोह से रात के करीब 11 बजे घर लौट कर आई। इसके बाद घर से बाहर निकाल कर वह शौच के लिए गई थी। इस दौरान गांव के ही एक 55 वर्षीय बुजुर्ग ने उसे पकड़ लिया। उसके द्वारा लड़की का मुंह बंद कर दिया गया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है। शादी समारोह में साउंड तेज होने के कारण उसकी आवाज को कोई नहीं सुन सका। यह भी पढ़ें- लापता शख्स की मिट्टी में दबी मिली लाश,मां बोलीं- लव अफेयर में बेटे को मार डाला वह चि...