मेरठ, अक्टूबर 13 -- सरधना। रार्धना गांव में मजदूरी करने आ रहे एक युवक के मुंह पर कपड़ा डालकर चार युवकों ने उसे बेरहमी से पीटा। बाद में अधमरी हालत में उसके हाथ पांव बांधे और उसे जंगल में फेंककर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। खबर लिखे जाने तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं आई थी। बुढ़ाना थाना क्षेत्र के मिलकाली गांव निवासी तोफीक पुत्र नफीस रविवार को रार्धना गांव में पैदल ही मजदूरी करने जा रहा था। जैसे ही वह बीच रास्ते में पहुंचा तो वहां पहले से ही खड़े चार नकाबपोश बदमाशों ने उसको दबोच लिया। उन्होंने उसके मुंह पर कपड़ा डाला और उसकी बेरहमी से पिटाई की। इससे वह अधमरा हो गया। बाद में बदमाशों ने उसके हाथ पैर बांधे और उसे जंगल में डालकर फरार हो गए। किसी तरह मशक्कत कर तोफीक सड़क के पास तक पहुंचा। राहगीरों ने देख...