सीवान, जून 11 -- जामो, एक संवाददाता। गोरेयाकोठी प्रखंड के जामो थाना क्षेत्र के डुमरी बाजार स्थित पवन ज्वेलर्स में मंगलवार को दिनदहाड़े लूटपाट करने आए तीनों अपराधी अपना मुंह ढ़के हुए थे। अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया। बताया गया कि जबतक दुकानदार कुछ समझ पाते कि अपराधी दुकान के भीतर घुस गए और लूटपाट की घटना को अंजाम देने लगे। घटना को अंजाम देकर भागने की फिराक में लगे एक अपराधी को स्थानीय लोगों ने हथियार सहित ही पकड़ लिया जबकि दो हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस ने फौरन एक्शन लेते हुए इस घटना में शामिल फरार दोनों अपराधियों की भी पहचान कर ली है। गिरफ्तारी को लेकर सभी संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। दिनदहाड़े हुई इस लूटपाट और अपराधियों द्वारा की जाने वाली अंधाधुंध ...