नई दिल्ली, मई 2 -- काफी सारी लड़कियों को होठों के आसपास कालापन होने की समस्या परेशान करती है। इस प्रॉब्लम को मंकी माउथ भी कहते हैं। जिसमे मुंह के अराउंड चारो ओर पिग्मेंटेशन हो जाती है और बाकी स्किन की तुलना में यहां कालापन दिखता है। इस समस्या से निपटने के लिए आप घर में बने इस फेस मास्क को दो दिन लगाकर ट्राई कर सकती हैं। ये स्किन को ईवन बनाने में मदद करेगा और चेहरे की त्वचा का रंग मैच करने लगेगा। जानें मंकी माउथ से छुटकारा पाने वाला फेसपैक कैसे बनाएं।मुंह के आसपास का कालापन दूर करने वाला फेस पैक बनाने का तरीका होंठ के आसपास के एरिया की स्किन अगर बाकी चेहरे से ज्यादा काली दिख रही है तो ये फेस पैक सप्ताह में दो बार लगाएं। इसे बनाने के लिए आलू, बेसन, नींबू और शहद को मिलाकर बनाएं।बनाएं फेस पैक सबसे पहले आलू को घिसकर रस निकाल लें। अब इस रस में ...