प्रयागराज, नवम्बर 15 -- हासिमपुर रोड स्थित सनातन एकता मिशन के हेल्थ केयर सेंटर में शनिवार को कैंसर जागरूकता पर केंद्रित प्रेसवार्ता आयोजित की गई। मेदांता लखनऊ के कैंसर विशेषज्ञ डॉ. विवेकानंद ने कहा कि मुंह व गले के कैंसर का फैलाव बहुत तेजी से होता है। इसलिए उपचार में विलंब नहीं करना चाहिए। आधुनिक तकनीक से अब मुंह व गले के कैंसर में प्रभावित भाग का प्रत्यारोपण भी संभव है। मुंह में घाव हो या कुछ निगलने में परेशानी हो तो डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए। हर माह के तीसरे शनिवार को सनातन एकता मिशन के हेल्थ केयर सेंटर में मेदांता की ओपीडी संचालित होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...