मधुबनी, अप्रैल 10 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। बधइया में मुंहमांगी रकम नहीं देने के विरोध में किन्नरों की टोली ने बेनीपट्टी में जमकर हंगामा किया। मुख्यबाजार के विद्यापति चौक को जामकर नंग-धरंग हो हंगामा करते रहे। सूचना मिलने पर पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष शिव शरण साह दल-बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचकर किन्नरों को समझाने का प्रयास किया पर वे लोग उनकी बातों को सूनने की बजाया हंगामा करता रहा। करीब एक घंटे तक सड़क पर चल रही हाई वोल्टेज ड्रामा से सड़क के दोनो तरफ छोटी-बड़ी गाड़ियों की लम्बी कतारें लगी रही। मौसम खराब रहने एवं बुंदाबांदी होते रहने से लोग परेशान रहे। करीब एक घंटे बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने जबरन सभी किन्नरों को थाना ले जाने में सफल रहा। जहां पीआर बॉंड बनाने के बाद किन्नरों को छोड़ा गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि किन्...