हजारीबाग, दिसम्बर 1 -- इचाक(हजारीबाग) प्रतिनिधि इचाक सीएचसी में बेटी के जन्म लेने पर मुंह मांगा बख्शीश नहीं देने पर प्रसूता के मारपीट की शिकायत थाने में की गयी है। पीड़िता ने मारपीट का आरोप एएनएम अंजू और जीएनएम जॉय पर लगाया है। प्रसूता पार्वती कुमारी ने इस बाबत रविवार शाम इचाक थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में लेबर रूम में ड्यूटी दे रही, एएनएम अंजू और जीएनएम जॉय के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता ने आवेदन की प्रति स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी,डीसी शशि प्रकाश सिंह और सीएस अशोक कुमार को भी दी है।आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि प्रसव पीड़ा शुरू होने के बाद परिवार वालों ने शनिवार को 11 बजे मुझे सीएचसी में भर्ती कराया। जिसके बाद मुझे लेबर रूम में ले जाया गया। करीब सवा तीन बजे नॉर्मल स्थिति में बेटी ने जन्म लिया। जिसके बाद एएनएम अं...