कार्यालय संवाददाता, जून 25 -- यूपी के आगरा में सदर क्षेत्र में सोमवार को नौ वर्ष की बालिका को गलीज धंधे में धकेलने का मामला संज्ञान में आया था। गोद लेने वाली कथित मां ही बच्ची से जबरन गलत काम करा रही थी। उसके बेटे ही बच्ची के साथ हैवानियत कर रहे थे। मना करने पर उसे सिगरेट से दागा जाता था। कई-कई दिन भूखा रखा जाता था। मामले में पुलिस ने मंगलवार को कथित मां, कुनाल उर्फ राहुल, मानिकचंद और अमित को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस मानव तस्करी और देह व्यापार से जुड़े अन्य जिलों के साथियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। एसीपी हेमंत कुमार ने बताया कि घटना को बेहद गंभीरता से लिया गया था। बच्ची से पूछताछ के आधार पर कथित मां को सोमवार को पकड़ा गया था। पूछताछ में उसने बताया था कि करीब दो वर्ष पहले कुनाल नामक व्यक्ति से 60 हजार रुपये में बच्ची को खरीदा ...