महाराजगंज, अगस्त 10 -- नौतनवा। भाई-बहन के प्रेम व विश्वास का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व सांप्रदायिक सौहार्द और रिश्तो को मजबूत बनाता है। मुस्लिम समाज से आने वाले पूर्व नपा अध्यक्ष गुड्डू खान बीते 30 वर्षों से हिन्दू बहनों से राखी बंधवाते हैं, वहीं पूर्व अध्यक्ष नायला खान ने भी इस परंपरा को निभाया। रक्षाबंधन पर्व पर पूर्व चेयरमैन गुड्डू खान ने बहनों से कलाइयों पर राखी बंधवाई और बहनों को सुरक्षा का वचन भी दिया। उन्होंने कहा कि उनकी मुंह भोली बहनें प्रत्येक वर्ष उनके घर पर आकर राखी बांधती हैं। सभी रस्मों रिवाजों से बहनों को आशीर्वाद देकर विदा भी किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...