प्रयागराज, सितम्बर 22 -- प्रयागराज जिले के ग्रामीण इलाकों में मुंहनोचवा और चोटिकटवा जैसी पुरानी अफवाहों के बाद अब "ड्रोन चोर" की दहशत फैली हुई है। हाल के दिनों में आसमान में दिखी झिलमिलाती रोशनी को लोग चोरी के लिए रेकी करने वाला ड्रोन मानकर खौफजदा हैं। कई स्थानों पर संदिग्ध चोर समझकर ग्रामीणों ने राहगीरों और अनजान लोगों को पीट डाला। रातभर गांवों में चोर-चोर की आवाजें गूंज रही हैं और लोग अनजान क्षेत्रों में जाने से कतराने लगे हैं। पुलिस लगातार लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील कर रही है। ड्रोन से रेकी कर चोरी के शक में मऊआइमा के हरखपुर में गोरखपुर निवासी रवींद्र कुमार को 17 सितंबर को चोर समझकर बेरहमी से पीटा गया। 18 सितंबर को मऊआइमा कस्बे के मुस्तफाबाद निवासी ओमप्रकाश को कटरा दयाराम गांव में चोरी की अफवाह के चलते ग्रामीणों ने घेरकर ...