नई दिल्ली, जनवरी 4 -- आईपीएल में बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को बाहर किए जाने के बाद से विवाद खड़ा हो गया है। बांग्लादेश ने अगले महीने होने वाले टी-20 विश्व कप मैचों को भारत से बाहर श्रीलंका में शिफ्ट करने की मांग कर दी है। मोहम्मद यूनुस सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय में सलाहकार रिजवाना हसन ने कहा है कि हम रहमान को टीम से हटाने के लिए बताए जा रहे कारणों को स्वीकार नहीं कर सकते हैं। उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि हमारी भावनाएं आहत हुई हैं और मुंहतोड़ जवाब देंगे। रहमान के इस बयान पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी प्रतिक्रिया दी है। इस मामले में शशि थरूर ने एक पोस्ट के जवाब में लिखा, ''वह सही कह रही है, अफसोस।'' दरअसल, थरूर ने एक पत्रकार के ट्वीट पर जवाब दिया था, जिसमें पत्रकार ने रिजवाना हसन के बांग्लादेशी खिलाड़ी को बाहर किए जाने ...