मोतिहारी, मार्च 12 -- मोतिहारी,निप्र। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मुंशी सिंह महाविद्यालय परिसर में नशामुक्त होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिला संयोजक सोनू सिंह, नगर मंत्री हिमांशु सिंह व कॉलेज कॉलेज प्रतिनिधि उजाला कुमार ने कहा कि अभाविप अपनी संस्कृति और परंपराओं को जीवंत रखने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन हमेशा करता रहा है। समारोह में सबने एक-दूसरे को अबीर लगाकर होली की बधाई दी। साथ ही फाग मंडली ने फाग गीतों पर सबको झुमाया। प्रदेश कार्यकारणी सदस्य प्रियांशु सिंह ने बताया कि संयुक्त रूप से स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर होली मिलन समारोह में शामिल अभाविप कार्यकर्ताओं ने उनके चरणों में अबीर-गुलाल अर्पित किया गया। इसके उपरांत कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। मौके पर कुणाल ...