मिर्जापुर, फरवरी 18 -- मिर्जापुर, संवाददाता । उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की ओर से संचालित मुंशी-मौलवी सेकेंड्री, सीनियर सेकेंड्री परीक्षा 2025 में दूसरे दिन मंगलवार के प्रथम पाली की परीक्षा में 97 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिले के छह परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी की गई l साथ ही सभी केंद्रों पर स्टेटीक मजिस्ट्रेट मौजूद रहे । परीक्षा में कुल 537 परीक्षार्थी पंजीकृत थे । जिनमें 440 छात्र -छात्राएं उपस्थित रहीं और 97 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रामदत्त प्रजापति के नेतृत्व में सचल दल परीक्षा केंद्रों का दौरा कर नकल विहीन परीक्षा सुनिश्चित कराई ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...