मऊ, फरवरी 22 -- मऊ। मदरसा शिक्षा परिषद की ओर से संचालित सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री की परीक्षा जिले के नौ परीक्षा केंद्रों पर भी कड़े निगरानी में कराई जा रही है। शुक्रवार को सुबह के पाली में ही सेकेंडरी और सीनियर (मुंशी-मौलवी) की परीक्षा हुई। पंजीकृत 2633 में 2016 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि सख्ती के चलते पहले दिन 617 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है। जिला अल्पसंख्यक अधिकारी साहित्य निकष सिंह समेत उड़न दस्ते ने परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर जायजा लिया। जिले के नौ केन्द्रों पर शुक्रवार को सुबह परीक्षा सुबह 8 बजे से 11 बजे तक सेकेंड्री और सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा हुई। परीक्षा में कुल 2633 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें कुल 2016 ने परीक्षा दी, जबकि 617 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सभी परीक्षा केन्द्रों पर प्रथम पाली के दौरान स...