साहिबगंज, अगस्त 1 -- साहिबगंज। महान साहित्यकार व उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचन्द की जयंती गुरुवार की शाम को शहर के महाजनपट्टी स्थित अनंत कुमार सरस्वती सदन पुस्तकालय में मनायी गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीडीसी सतीश चन्द्र, आईटीडीए निदेशक संजय कुमार, विशिष्ट अतिथि डीईओ डॉ. दुर्गानंद झा, डॉ. मोहन पासवान आदि ने मुंशी प्रेमचन्द की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इससे पहले आगत अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम संयोजक संजय शर्मा व अध्यक्ष प्रदीप कुमार आदि ने किया। डीडीसी ने कहा कि मुंशी प्रेमचन्द की कहानी व उपन्यास कालजयी रचना हैं। वे महान साहित्यकार व समाज सेवक भी थे। मौके पर स्कूली बच्चों के लिए प्रेमचन्द की रचनाओं में मजदूर विषय पर विचार गोष्ठी हुई। इसमें जवाहर नवोदय विद्यालय, गर्ल्स हाई स्कूल, पब्लिक हाई स्कूल, पूर्व रेलवे स्कूल,...