प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 8 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। सृजना साहित्यिक संस्था की ओर से बुधवार को शहर के पल्टन बाजार में कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की पुण्यतिथि साहित्यकारों की ओर से मनाई गई। साहित्यकारों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया और उनके व्यक्तित्व पर विस्तार से चर्चा की। मुंशी प्रेमचंद के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. दयाराम मौर्य रत्न ने कहा कि मुंशी प्रेमचंद ने बेल्हा डिस्ट्रिक्ट स्कूल (वर्तमान में जीआईसी) में शिक्षण कार्य के दौरान यहां के जनजीवन का गहराई से अध्ययन किया और कथा लेखन का आरंभ यहीं से किया। उनकी कहानियां और उपन्यास समाज का हूबहू चित्र प्रस्तुत करते हैं। मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि मुंशी प्रेमचंद्र ने विसंगतियों पर प्रहार समाज सुधार की दृष्टि से किया। वरिष्ठ कथाक...