बिहारशरीफ, जुलाई 31 -- बाल कलाकारों ने बूढ़ी काकी नाटक किया मंचन मुंशी प्रेमचंद की रचना में झलकती हैं मध्यम वर्गीय परिवार की परेशानियां हिंदी साहित्य के उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद की 145वीं जयंती पर लोगों ने किया उन्हें याद फोटो : मुंशी प्रेमचंद : बिहारशरीफ मॉडर्न शैक्षणिक समूह परिसर में गुरुवार को बूढ़ी काकी नाटक का मंचन करते बाल कलाकार। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जिला के विभिन्न संस्थानों व स्कूलों में गुरुवार को हिंदी साहित्य के उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद की 145वीं जयंती मनी। लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। वहीं बाल कलाकारों ने उनके नाटक का मंचन किया। बिहारशरीफ मॉडर्न शैक्षणिक समूह परिसर में बाल कलाकारों 'बूढ़ी काकी नाटक का मंचन कर मध्यम वर्गीय परिवार की परेशानियों को दिखाया। उस समय समाज में व्याप्त कुरीतियों ...