बिजनौर, अक्टूबर 9 -- मुंशी प्रेमचंद की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। ग्राम शादीपुर स्थित विवेक पुस्तकालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षाविद देवेंद्र कुमार ने कहा कि प्रेमचंद ने अपनी रचनाओं के माध्यम से जन चेतना का कार्य किया। उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों को अपने कलाम के माध्यम से उठाया। मुंशी प्रेमचंद ने दबे कुचले वर्ग की आवाज को लेखनी के माध्यम से बुलंद किया। इस अवसर पर मुंशी प्रेमचंद के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम को पंकज ठाकुर, मोहित शर्मा, ब्रज बहादुर सिंह, मनजीत सिंह, राजीव शर्मा आदर्श शर्मा आदि ने संबोधित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...