नैनीताल, जुलाई 31 -- नैनीताल। मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर गुरुवार को हुई बैठक में प्रयोगांक संस्था के कलाकारों ने कहा कि उनकी रचनाएं आम आदमी के सबसे निकट हैं। बैठक में संस्था के अध्यक्ष प्रमोद बिष्ट ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 10 अगस्त को प्रयोगांक नैनीताल की ओर से स्व. निर्मल पांडे की जयंती पर मातादीन चांद पर हास्य नाट्य की प्रस्तुति की जा रही है। उमेश कांडपाल ने बताया कि प्रयोगांक संस्था नैनीताल अब तक विभिन्न विषयों पर 10,000 से अधिक नुक्कड़ नाटकों एवं 30 से अधिक नाट्य प्रस्तुतियों का सफलतापूर्वक आयोजन कर चुकी है। नाटक का मंचन 10 अगस्त को शाम 6.30 से सीआरएसटी इंटर कॉलेज के स्व. जगदीश साह प्रेक्षागृह में किया जाएगा। नाटक में मदन मेहरा, अमन कुमार, रोहित वर्मा, योगिता तिवारी, उमेश कांडपाल, नासिर अली, नीरज डालाकोटी, अनवर रज़ा, क...