मुरादाबाद, जुलाई 31 -- कथा साहित्य की 'दिशा और दशा तय करने वाले कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की 147वीं जयंती और भारतीय समाज की दिशा बदलने वाले गोस्वामी तुलसीदास की 494वीं जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुंशी प्रेमचंद और गोस्वामी तुलसीदास के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विमलेंद्र कुमार शर्मा, डॉ. सुधीर कुमार, गिरीश चंद्र जोशी, निशा यादव एवं आशु शाह ने भी महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। कार्यक्रम अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ. कुलदीप बरनवाल ने की। निशा यादव ने कहा कि मुंशी प्रेमचंद का जीवन संघर्षपूर्ण जीवन रहा है वह निरंतर अपने जीवन में आर्थिक अभावों का सामना किया परंतु साहित्य और शिक्षा का साथ नहीं छोड़ा। विमलेंद्र कुमार शर्मा ने गोस्वामी तुलसीदास के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालत...