भागलपुर, अक्टूबर 9 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। साहित्यिक संस्था साहित्य सफर की ओर से बुधवार को मंदरोजा स्थित प्रगति शिक्षण संस्थान में कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की 90वीं पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के संस्थापक जगतराम साह कर्णपुरी ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित साहित्यकारों और कवियों ने प्रेमचंद के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के वक्ता रंजन कुमार राय ने कहा कि प्रेमचंद हिंदी और उर्दू के सर्वाधिक लोकप्रिय कथाकार और विचारक थे, जिनका लेखन सामाजिक सरोकारों से जुड़ा है। मौके पर संतोष ठाकुर, रामप्रवेश, प्रेम कुमार प्रिय, राजीव रंजन, शिवम कुमार, अजय शंकर, ओमप्रकाश आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...