साहिबगंज, अक्टूबर 12 -- बरहड़वा। शहर के राजमहल रोड स्थित मुंशी पोखर में लोक आस्था का महापर्व छठ पर हजारों की संख्या में श्रद्धालू सूर्य देवता को अर्घ्य देने पहुंचेंगे। हर साल छठ पूजा पर मुंशी पोखर घाट का नजारा ही कुछ अलग होता है। यहां स्थानीय और आसपास के गांवोंं से बड़ी संख्या में व्रती व श्रद्धालू सूर्यदेव को अर्घ्य देने पहुंचते हैं। पूरे घाट को आकर्षक ढंग से सजाया जाता है। छठ व्रत को लेकर तैयारी के क्रम में स्थानीय लोग तालाब व घाट की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देते हैं। हालांकि घाट पर लाइटिंग व चेंजिंग रूम का अभाव है। छठ के दौरान इसकी व्यवस्था नगर पंचायत स्तर से नहीं की जाती है। छठ पूजा समिति के प्रयासों से पंडाल के अलावा चेंजिंग रूम और लाइट की सुविधा सुनिश्चित की जाती है। इस बार नगर पंचायत ने घाट और तालाब का जीर्णोद्धार कर इसे और अधिक सुरक्...