रांची, सितम्बर 10 -- तोरपा, प्रतिनिधि। रेफरल अस्पताल परिसर में बन रहे नए अस्पताल भवन की देखरेख करनेवाले मुंशी के अड़ियल रवैये से बुधवार को कई मरीज बिना एक्सरे कराए ही लौट गए। इस संबंध में मुंशी का कहना था कि नया भवन अभी हैंडओवर नहीं हुआ है इसलिए मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया था। इसकी जानकारी मिलने पर प्रमुख रोहित सुरीन, उप प्रमुख संतोष कर वहां पहुंचे। बीडीओ नवीनचंद्र झा भी पहुंचे और मुंशी सुभाष यादव को फटकार लगाई तब जाकर ताला खुला और कुछ लोगों का एक्सरे हुआ। ज्ञात हो कि नये भवन में ही एक्सरे मशीन लगाई गई है। इसका उद्घाटन विधायक सुदीप गुड़िया ने तीन माह पहले किया था। इसके बाद से नए भवन में ही एक्सरे किया जा रहा था। बुधवार को एक्सरे टेक्नीशियन बिनेश कुमार वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि अस्पताल के भवन में ताला लगा है। लोग एक्सरे के लिए बाहर खड़े ह...