बगहा, जून 13 -- बगहा, हमारे संवाददाता। बगहा- छितौली रोड निर्माण के दौरान 27 वर्ष पहले हुए मुंशी की हत्याकांड में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ मानवेंद्र मिश्रा की कोर्ट ने स्पीडी ट्रायल के तहत प्रतिदिन सुनवाई कर पूरा कर ली है। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील- साक्ष्य व सबूतों को देखते हुए कांड के सूचक विपिन कुमार सिंह को दोषी करार दिया है। इस मामले में फैसला शुक्रवार को आयेगा। कोर्ट से दोषी करार देने के बाद तत्काल उसे न्यायिक हिरासत में ले लिया गया। कोर्ट में आये साक्ष्यों से स्पष्ट हो गया कि साजिश के तहत टीपू पांडेय को घर से बुलाकर हत्या कर हत्या कर दी गई थी। कोर्ट को अभियोजन पदाधिकारी मनु राव ने इस केस में साजिश के तहत कांड के सूचक विनय कुमार सिंह और ठेकेदार गुड्डू गुप्ता के घर से बुलाकर ले जाकर हत्या करने की पुख्ता सबूत दिये। लोगों ...