बदायूं, दिसम्बर 8 -- मोहल्ला साहूकारा के सामने बाइक सवार बदमाशों ने वकील के मुंशी से बैग छीन लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर खुलासे के लिए टीम गठित कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। पीड़ित मुंशी अर्जुन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। कोतवाल राजेंद्र सिंह पुंडीर के निर्देश पर एसआई अमित चौहान के नेतृत्व में टीम इलाके में सर्च ऑपरेशन कर रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगालकर बदमाशों की बाइक का रूट ट्रेस कर लिया गया है। इसी आधार पर तीन संदिग्ध युवकों को चिन्हित किया जा रहा है। पुलिस को महत्वपूर्ण वीडियो क्लिप भी मिली हैं, जिनमें तीनों बदमाश घटना के बाद बुध बाजार रोड की ओर तेजी से भागते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने रूट पर स्थित दुकानों और चौराहों से अतिरिक्त फुटेज मांगी है। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी पूछताछ जारी है। पुलिस टीम अ...