बोकारो, मई 27 -- गोमिया, प्रतिनिधि। चतरोचट्टी थाना की पुलिस ने मुंशी सजीव झा के अपहरण मामले में अप्राथमिकी अभियुक्त 40 वर्षीय महावीर सोरेन (पिता गोकुल सोरेन) को गिरफ्तार किया है। यह हजारीबाग जिले के टाटीझरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बेड़म के चुरचू का रहने वाला है। कांड संख्या 02/2025 तथा धारा संख्या 140 (2)/3 (5) के तहत पुलिस ने यह कार्रवाई की। चतरोचट्टी थाना प्रभारी दीपक कुमार राणा और टाटीझरिया थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी के नेतृत्व में छापामारी की गई। चतरोचट्टी थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में पुलिस लगातार छापामारी की और कई अपराधियो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इस मामले में अभी एक अभियुक्त और बचा है, जो फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है। छापामारी में चतरोचट्टी थान...