लखनऊ, जून 6 -- लखनऊ, संवाददाता। मुंशीपुलिया के पास गुरुवार देर रात दबंगों ने अधिवक्ता की पिटाई करने के बाद फायरिंग कर दी। मारपीट में गम्भीर चोट लगने पर अधिवक्ता ने गाजीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। जानकीपुरम निवासी अधिवक्ता समीर के मुताबिक गुरुवार रात करीब 12.30 बजे वह दोस्त अभिषेक के साथ मुंशीपुलिया की तरफ जा रहे थे। बनारस कैफे के पास देवांश मौर्या, दीपक सिंह और उनके साथियों ने उसे घेर कर गाली दी। मना करने पर आरोपितों ने हमला कर दिया। पीड़ित अधिवक्ता के मुताबिक देवांश ने एक राउंड फायरिंग भी की थी। पर हमले में वह किसी तरह से बच गए। समीर के मुताबिक देवांश एक मामले में वांछित भी चल रहा है। इंस्पेक्टर गाजीपुर विकास राय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...