शाहजहांपुर, नवम्बर 21 -- शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित मुंशी, मौलवी और आलिम 2026 परीक्षाओं के लिए संस्थागत एवं व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का फॉर्म भरना शुरू हो गया है। इच्छुक परीक्षार्थी दो फोटो और योग्यता प्रमाणपत्र की छाया प्रति के साथ अपने मदरसे में संपर्क कर फॉर्म भर सकते हैं। मदरसा नूरुल हुदा, बिजलीपुरा के प्रधानाचार्य इकबाल हुसैन उर्फ फूल मियां ने बताया कि फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 19 दिसंबर तय की गई है। परीक्षार्थियों से समय पर प्रक्रिया पूरी करने की अपील की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...