फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 13 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। मदरसा शिक्षा परिषद की ओर से संचालित मुंशी, मौलवी और आलिम की वर्ष 2026 की परीक्षा के लिए आवेदन पत्र को समय सारिणी निर्धारित कर दी गयी है7 जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि मदरसे के प्रधानाचार्य की ओर से छात्र छात्राओं के आवेदन पत्रों को आनलाइन मदरसा पोर्टल पर भरने की प्रक्रिया 20 नवंबर से शुरू होगी। निर्धारित परीक्षा शुल्क ट्रेजरी चालान के माध्यम से राजकीय कोष में 20 नवंबर से 19 दिसंबर तक जमा होगा। आवेदन पत्रों को आनलाइन मदरसा पोर्टल पर भरने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर है। प्रधानाचार्य की ओर से आवेदन पत्र मदरसा पोर्टल पर लाक करने की अंतिम तिथि 22 दिसंबर नियत की गयी है। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्रों को प्रवेश पत्र, उपस्थित पत्रक और डेस्क स्लिप जारी करने की त...