मुंगेर, जनवरी 24 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2025-29 स्नातक सेमेस्टर-1 की परीक्षा 17 जनवरी से जिले के 27 परीक्षा केन्द्रों पर संचालित की जा रही है। परीक्षा के पांचवें दिन शनिवार को भी परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली में एमआईसी के ग्रुप-सी के अंतर्गत इतिहास, संगीत, पाली, समाजशास्त्र, उर्दू एवं आईआरपीएम विषयों की परीक्षा ली जाएगी। वहीं द्वितीय पाली में एमआईसी के ग्रुप-डी के अंतर्गत राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान एवं संस्कृत विषयों की परीक्षा आयोजित होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सभी केंद्रों पर कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर निगरानी व्यवस्था सख्त रखी गई है। सीसी-13 पेपर की होगी परीक्षा मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2024-26 पीजी सेमेस्टर-3 की परीक्षा 15...