मुंगेर, अगस्त 14 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता।मुंगेर विश्वविद्यालय में प्रथम सीनेट चुनाव 2025 के दूसरे दिन उत्साह और सौहार्द का माहौल देखने को मिला। अंगीभूत महाविद्यालयों में 95.59% और संबद्ध महाविद्यालयों में 89.61% मतदान दर्ज किया गया। विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों और कर्मियों ने शांतिपूर्ण एवं सफल चुनाव आयोजन के लिए कुलपति प्रो. संजय कुमार को आभार और बधाई दी। कुलसचिव सह निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. घनश्याम राय ने बुधवार को कोशी महाविद्यालय, खगड़िया और केएमडी महाविद्यालय, परबत्ता का दौरा कर चुनाव कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कोशी महाविद्यालय में स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू करने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों से मुलाकात की। उन्होंने छात्रों को बताया कि कुलपति ने गुरुवार को चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को विश्वविद्यालय मु...