मुंगेर, सितम्बर 23 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय में सोमवार को महालया (नवरात्रि) के प्रथम दिन एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 19 अनुकंपा पाल्यों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। सिंडिकेट सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. संजय कुमार ने की। समारोह में स्थानीय विधायक प्रणव यादव मुख्य अतिथि और महापौर कुमकुम देवी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। दोनों अतिथियों ने कुलपति के साथ मिलकर नियुक्ति पत्र वितरित किए। मौके पर कुलपति प्रो. संजय कुमार ने सभी नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित करते हुए स्पष्ट कहा कि उनकी परिवीक्षा अवधि दो वर्ष की होगी। इस दौरान किसी भी तरह की शिकायत पाए जाने पर बर्खास्तगी की कार्रवाई होगी। उन्होंने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय एक परिवार है और इसके अंतर्गत आने वाले...