मुंगेर, नवम्बर 28 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय 1 दिसंबर से अपने विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों में नई प्रक्रियाएं आरंभ कर रहा है। पीजी, स्नातक बैकलॉग व बीएड से जुड़े तीन बड़े निर्णय विश्वविद्यालय प्रशासन ने जारी किए हैं। 1 दिसंबर से शुरू होंगी पीजी सेमेस्टर-1 की कक्षाएं- विश्वविद्यालय के 20 पीजी विभाग और 9 पीजी सेंटर में सत्र 2025-27, पीजी सेमेस्टर-1 की कक्षाएं 1 दिसंबर से शुरू होंगी। मुंविवि के डीएसडब्ल्यू प्रो. महेश्वर मिश्र ने सभी विभागाध्यक्षों को पत्र भेजकर निर्देश दिया है कि पीजी कक्षाओं का संचालन 1 दिसंबर सोमवार से हर हाल में शुरू किया जाए। स्नातक बैकलॉग पार्ट-3 का नामांकन भी 1 दिसंबर से- मुंविवि ने तीन वर्षीय स्नातक के बैकलॉग विद्यार्थियों के लिए भी महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। सत्र 2019-22, 2020-23, 2021-2...