मुंगेर, अक्टूबर 20 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय ने सत्र 2025-27 के पीजी सेमेस्टर-1 में नामांकन के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 अक्टूबर से आरंभ कर दी है। इस बार विश्वविद्यालय के 20 पीजी विभागों और 7 पीजी सेंटरों में नामांकन को लेकर इच्छुक विद्यार्थी 28 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, अबतक कुल 240 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। इनमें कला संकाय से 231, विज्ञान संकाय से 39 तथा वाणिज्य संकाय से केवल 5 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन मोड में की जा रही है। इच्छुक विद्यार्थी स्नातक पार्ट-3 में उत्तीर्ण परिणाम के आधार पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क 700 रुपए निर्धारित किया गया है। इसके लिए उम्मीदवार अपने टीआर अंक पत्र या वेबकॉपी का उपयोग कर सकते हैं। ...