मुंगेर, दिसम्बर 13 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) संजय कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सभागार में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी शैक्षणिक गतिविधियों को सुव्यवस्थित एवं पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से कई अहम निर्णय लिए गए। बैठक का मुख्य एजेंडा यूजी (सीबीसीएस) सेमेस्टर-1 (सत्र 2026-30) में समर्थ पोर्टल के माध्यम से नामांकन की व्यवस्था को अंतिम रूप देना था। निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय मई 2026 के प्रथम सप्ताह से यूजी नामांकन प्रक्रिया शुरू करेगा, जबकि छात्र अप्रैल 2026 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके साथ ही यह भी तय हुआ कि पीजी सत्र 2026-28 तथा सभी व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में भी समर्थ पोर्टल के माध्यम से ही नामांकन कराया जाएगा। इस डिजिटल प्रक्रिया को सु...