मुंगेर, सितम्बर 8 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-29 के स्नातक सेमेस्टर -1 में आन द स्पॉट नामांकन प्रक्रिया आज से पुनः शुरू करने की घोषणा की है। यह सुविधा उन विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध है, जिन्होंने पहले आवेदन तो किया था लेकिन अब तक नामांकन नहीं करा पाए हैं, या जिन्होंने अधूरी प्रक्रिया के कारण सही समय पर नामांकन नहीं करवा पाए। छात्रों को निर्देश दिया गया है कि वे विश्वविद्यालय के नामांकन पोर्टल पर जाकर सीट बुक करें और उसके बाद संबंधित कॉलेज में दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन अनिवार्य रूप से कराएं। साथ ही, जो छात्र पूर्व में शून्य भुगतान का सत्यापन नहीं करा पाए थे, वे भी इसी प्रक्रिया के तहत सीट बुक कर सकते हैं। विश्वविद्यालय ने इस स्पॉट नामांकन के लिए अंतिम तिथि 10 सितंबर 2025 निर्धारित की है। व...