मुंगेर, अक्टूबर 24 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर और स्नातक स्तर पर विभिन्न सत्रों की नामांकन एवं रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की तिथियां घोषित की हैं। विश्वविद्यालय मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, सत्र 2025-27 पीजी सेमेस्टर-1 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर निर्धारित की गई है। आवेदन प्रक्रिया 16 अक्टूबर से आरंभ है। विश्वविद्यालय के 20 पीजी विभागों और 7 पीजी सेंटरों के लिए इच्छुक विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क 700 रुपए निर्धारित है। अब तक कुल 2490 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है, जिनमें कला संकाय से 1995, विज्ञान संकाय से 398 तथा वाणिज्य संकाय से 74 आवेदन प्राप्त हुए हैं। ---------- 29 से शुरू होगा पीजी सेमेस्टर-3 में नामांकन मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्व...