मुंगेर, अगस्त 9 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय अपने पहले ऐतिहासिक सीनेट चुनाव की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है। 11 और 13 अगस्त को आयोजित होने वाले इस चुनाव के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने युद्धस्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। मतदान को लेकर विश्वविद्यालय और कॉलेज परिसरों में विशेष गतिविधि देखी जा रही है। सीनेट चुनाव के निर्वाची पदाधिकारी डॉ घनश्याम राय ने बताया कि चुनाव को लेकर सभी मतदान केन्द्रों पर पीठासीन पदाधिकारी तथा पोलिंग अधिकारी सहित आब्जर्वर की तैनाती भी कर दी गई है। साथ ही सीनेट चुनाव को लेकर मतदाता तथा प्रत्याशियों के लिए गाइडलाइन भी जारी कर दिया गया है। जिसके अनुसार मतदान के दिन मतदाता अपना फोटो युक्त पहचान पत्र के साथ ही मतदान केन्द्र वाले कॉलेज पर पहुंचेंगे। 11 अगस्त (रविवार) को 17 अंगीभूत कॉलेजों के शिक्षके...