मुंगेर, जुलाई 13 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय में शनिवार से डिग्री पार्ट-1, बैकलाग शैक्षणिक सत्र- 2022-25 की परीक्षा आरडी एंड डीजे कॉलेज मुंगेर केन्द्र पर शुरू हुई। जिसके पहले दिन ऑनर्स विषय की परीक्षा दो पालियों में ली गई। जिसमें कुल 623 परीक्षार्थियों में 503 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं 120 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। पहले दिन की परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित नहीं किया गया है। मुंविवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि डिग्री पार्ट-1 बैकलॉग सत्र के ऑनर्स विषय की परीक्षा दो पालियों में ली गई। जिसमें प्रथम पाली में ग्रुप-ए में शामिल विषय एआईएच एंड कल्चर, एकाउंटिंग एंड फाइनेंस, बंग्ला, बॉटनी, कैमेस्ट्री, जुलॉजी, ईकोनॉमिक्स, भूगोल,...