मुंगेर, नवम्बर 16 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय ने अपने एकमात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज के तीन सत्रों- शैक्षणिक सत्र- 2024-27 (एलएलबी सेमेस्टर-2), 2023-26 (सेमेस्टर-4) और 2022-25 (सेमेस्टर-6) की परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाएं 26 नवंबर से 6 दिसंबर 2025 तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षा नियंत्रण विभाग ने बताया कि तीनों सत्रों की लिखित परीक्षाएं आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर में ली जाएंगी। प्रतिदिन दो पालियों में परीक्षा होगी। प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली की दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक ली जाएगी। परीक्षा को लेकर आरडी एंड डीजे कॉलेज के प्राचार्य प्रो. विजेन्द्र कुमार को परीक्षा का केंद्राधीक्षक नियुक्त ...